Header Ads

ब्लोगिंग से पैसे कैसे कमाये | How to earn money from blogging

 ब्लॉगर क्या होता है ( Blogger Significance In Hindi )

एक ब्लॉगर वही होता है जो अपने ब्लॉग पर नए नए लेख को पब्लिश करता है। जैसे कि उदाहरण के लिए अब आप जो लेख पढ़ रहे है वह भी एक ब्लॉग है और इस लेख को लिखने वाला मैं एक ब्लॉगर हु। अब आप समझ गए होंगे कि ब्लॉगर किसे कहते है।


ब्लॉगिंग के फायदे क्या है


वैसे तो ब्लॉगिंग के कई फायदे है। जो लोग ब्लॉगिंग करते है वह जानते है कि इससे उनको कई फायदे होते है लेकिन यदि आप नए नए ब्लॉगिंग में आ रहे है तो आपको भी ब्लॉगिंग के फायदे पता रहना आवश्यक है। तो चलिए अब हम आपको ब्लॉगिंग के कुछ मुख्य फायदे बताते है।


ब्लॉगिंग का सबसे बड़ा फायदा यह है कि इसके लिए कोई उम्र सीमा नही है आप जिस उम्र के भी हो आप ब्लॉगिंग शुरू कर सकते है।

ब्लॉगिंग का दूसरा फायदा यह है कि इसके लिए कोई वक़्त निर्धारित नही है आप किसी भी वक़्त में ब्लॉगिंग कर सकते है। आप सुबह या रात कभी भी ब्लॉगिंग कर सकते है।

ब्लॉगिंग का तीसरा सबसे बड़ा फायदा यह है कि इसके लिए आप पर कोई प्रेशर नही डालता है। आप अपने आपके खुद बॉस होते है।

और इसका आखरी फायदा यह है कि आप घर मे बैठे बैठे जितना चाहे उतने पैसे कमा सकते है।

ब्लॉग कैसे बनाए ( Blog kaise banaye )


ब्लॉग से पैसे कमाने के लिए पहले आपको ब्लॉग बनाना जरूरी होता है। ब्लॉग बनाने के बाद ही आप ब्लॉग से पैसे कमा सकते है। तो ब्लॉग कैसे बनाया जाता है इसके बारे में हम आपको नीचे के पॉइंट्स में बता रहे है


सबसे पहले आप अपने ब्लॉग का टॉपिक सिलेक्ट करे जिसे specialty यह भी कहा जाता है।

अब आपको आपके ब्लॉग का प्लेटफार्म सिलेक्ट करना है आप चाहे तो ब्लॉगर डॉट कॉम पर जाकर अपना ब्लॉग बना सकते है या फिर वर्डप्रेस पर भी अपना ब्लॉग बना सकते है।

ब्लॉगर डॉट कॉम यह फ्री प्लेटफॉर्म है और वर्डप्रेस पर आपको होस्टिंग खरीदने की जरूरत पड़ती है। यदि आप शुरुवात करना चाहते है तो आप ब्लॉगर प्लेटफार्म का ही उपयोग करे।

 अब आपको डोमेन खरीदने की जरूरत है। डोमेन आप किसी भी कंपनी से खरीद सकते है लेकिन ज्यादातर लोग godaddy से खरीदते है। तो आप चाहे तो godaddy से डोमेन खरीद सकते है।

यदि आप वर्डप्रेस पर ब्लॉग बनाना चाहते है तो आप डोमेन खरीदने के बाद होस्टिंग खरीदना पड़ता है। आप किसी भी अच्छे कंपनी की होस्टिंग खरीद सकते है। इसके लिए आप bluehost कंपनी की होस्टिंग उपयोग कर सकते है।

अब आपको अपने ब्लॉग के लिए कुछ जरूरी pages बनाना है जैसे कि about us, get in touch with us, protection strategy कुछ इस तरह के pages बनाना है।

अब आप article लिखकर उन्हें पब्लिश कर सकते है।

ब्लॉग से पैसे कमाने के 5__ तरीके




1  Google Adsense से पैसे कमाए

जब आप अपना ब्लॉग लिखना शुरू कर देते है तो कुछ लेख पब्लिश करने के बाद आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक आने लगता है। थोड़ा ट्रैफिक आने के बाद आप गूगल एडसेंस के लिए अप्लाई कर सकते है।


एक बार आपका गूगल एडसेंस aprove हो गया तो फिर गूगल आपके ब्लॉग पर आपको advertisements लगाने देता है और जब भी कोई आपके promotions पर क्लिक करता है तो गूगल आपको उसके पैसे देता है। यह सबसे पहला और आसान तरीका माना जाता है।


Offshoot Advertising से पैसे कमाए

यह दूसरा सबसे आसान तरीका माना जाता है। आप Offshoot advertising के जरिए भी ब्लॉग से पैसे कमा सकते है। इसके लिए आपको amazon या flipkart के associate प्रोग्राम को जॉइन करना है।


फिर आपको कोई भी item को सिलेक्ट करके उसकी लिंक तैयार करनी है और उसे अपने ब्लॉग पर लगाना है। अब जब भी कोई रीडर आपके ब्लॉग पर उस लिंक पर क्लिक करके कुछ खरीदेगा तो आपको उसका कमीशन मिलेगा।


2  Promotion Organization से पैसे कमाए

यदि किसी कारण से आपका google promotions नेटवर्क aprove नही होता है तो आप किसी दूसरे advertisement नेटवर्क का उपयोग करके भी पैसे कमा सकते है।


Google एडसेंस के अलावा आप media.net का इस्तेमाल कर सकते है। बहुत से लोग इस promotion नेटवर्क का उपयोग करके भी अच्छे पैसे कमा रहे है। आप भी इसका इस्तेमाल करके पैसे कमा सकते है।


3  Support Post से पैसे कमाए

जब आपका ब्लॉग अच्छा चलने लगता है यानी कि उसपर ट्रैफिक बढ़ने लगता है तो आपको कंपनी के या other blogger के मेल आने लगते है।


वह मेल में आपको यह लिखकर भेजते है कि आप उनके पोस्ट को support करे। तो आप उनके कंपनी के पोस्ट को Support करके भी पैसे कमा सकते है।




4  Administration देकर पैसे कमाए

यदि आपमे कोई स्किल है तो आप उसकी सर्विस देकर भी पैसे कमा सकते है। परंतु इसके लिए आपमे स्किल होना जरूरी है। यदि आपको ब्लॉगिंग के बारे में जानकारी है तो आप ब्लॉगिंग की सर्विस दे सकते है।


कई लोग ऐसे है जो Search engine optimization की सर्विस अपने रीडर को देते है और उनसे कुछ पैसे का चार्ज लेते है। यदि आपको भी Website design enhancement आता है तो आप भी Web optimization की सर्विस देकर पैसे कमा सकते है।


5 Digital book sell करके पैसे कमाए

आपको जानकर हैरानी होगी कि आप digital book भी सेल कर सकते है। बहुत से लोग अपने ब्लॉग पर digital book सेल करके अच्छे खासे पैसे कमा रहे है। आप भी कमा सकते है।



कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.